दिल्ली पुलिस की कैली में दबिश, बोरा भरकर हथियार मिले
Meerut News - दिल्ली पुलिस की रोहिणी एटीएस टीम ने दौराला क्षेत्र में हथियार तस्कर उस्मान के घर पर छापा मारा। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेकर कुछ हथियार और कारतूस बरामद किए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया...

दिल्ली पुलिस की रोहिणी एटीएस टीम ने गुरुवार को दौराला क्षेत्र में हथियार तस्कर के घर दबिश दी। पुलिस टीम आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी। आरोपी की निशानदेही पर रोड़ी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखे गए हथियार बरामद किए। पुलिस हथियारों को बोरी में भरकर अपने साथ ले गई। दौराला के कैली गांव निवासी उस्मान को दिल्ली की रोहिणी एटीएस टीम ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। उस्मान पर हथियार-कारतूस तस्करी का आरोप है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया और रिमांड मांगा गया। कोर्ट ने उस्मान का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर लिया। इसके बाद गुरुवार को आरोपी उस्मान को लेकर दिल्ली पुलिस टीम मेरठ आई। दौराला पुलिस को साथ लेकर उस्मान के घर दबिश दी। यहां रोड़ी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखे गए कुछ हथियार-बंदूक और कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और सारा सामान बोरी में भर लिया। इसके बाद टीम आरोपी को साथ लेकर दिल्ली लौट गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया दिल्ली के रोहिणी पुलिस टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर आई थी और कुछ हथियार बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।