पानी टैंकर बढ़ाने की मांग को लेकर होगा डीसी ऑफिस का घेराव
बागबेड़ा में पानी टैंकरों की आपूर्ति बढ़ाने और ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने की मांग के लिए उपायुक्त कार्यालय पर विशाल घेराव और प्रदर्शन होगा। भाजपा नेता अश्विनी तिवारी और सुबोध झा ने कहा...

बागबेड़ा में पानी टैंकरों का फेरा बढ़ाने और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर विशाल घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा के बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्विनी तिवारी एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि जरूरत पड़ी तो जुस्को कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। अश्विनी तिवारी ने कहा बागबेड़ा मंडल की बैठक बुलाकर प्रदर्शन की तारीख की घोषणा की जाएगी। गुरुवार को समिति और भाजपाइयों ने बागबेड़ा में इन्हीं को मांगों को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।