आरा मशीन पर मिली अवैध लकड़ी, दो मशीनें सील
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हरे पेड़ों की कटान को संरक्षण देने
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हरे पेड़ों की कटान को संरक्षण देने वाली आरा मशीन पर डीएफओ ने अचानक टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान कई आरा मशीनों पर चेकिंग अभियान चला। इसमें दो मशीनों पर बिना कागजात के भारी मात्रा में लकड़ी मिली। वहीं टेमा रहमत में सड़क पर बिना कागजात के लकड़ी लदी ट्राली मिली। टीम ने इन पर विधिक कारवाई की है।
डीएफओ हरिकेश नारायण यादव अपनी टीम के साथ सेमरियावां क्षेत्र में आरा मशीनों की चेकिंग किया। सबसे पहले वे सेमरियावां कस्बे में स्थित हिबजुर्रहमान के आरा मशीन पर पहुंचे। वहां पर उनके मशीन का पंजीयन मिला। लेकिन मशीन पर प्रमाण पत्र चस्पा नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने आरा मशीन के परिसर में हजारों रुपये की कटान की गई लकड़ी के बारे में जानकारी ली। उन्होनें मशीन मालिक से पूछा कि इन सभी लकड़ियों के परमिट कहां हैं। इस पर वे कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर उन्होंने उक्त मशीन को सील करने का आदेश दिया। सभी कर्मियों ने मशीन को सील कर दिया। इसके बाद टीम सेमरियावां के सेराज अहमद की आरा मशीन पर पहुंची। वहां पर भी मशीन का पंजीयन तो रहा लेकिन प्रमाण पत्र चस्पा नहीं रहा। मशीन के पास रखी गई चिरान की लकड़ियों का परमिट नहीं रहा। इस पर उक्त मशीन को भी सील कर दिया गया। टीम के जांच करने की सूचना पूरे जिले में तेजी से फैल गई। जिससे वन माफियाओं के होश उड़ गए। टेमा रहमत तिराहे के पास एक ट्राली पर अवैध लकड़ी लदी आ रही थी। इस पर उसे रोककर कागजात मांगा गया तो उनके पास कुछ नहीं रहा। जिस पर उसे वन विभाग के कैंप कार्यालय में जब्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।