गर्मी के साथ अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की तादात
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तेज गर्मी का एहसास अब लोगों को

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तेज गर्मी का एहसास अब लोगों को होने लगा है। इससे अब लोग बीमारी के चपेट में आना प्रारंभ हो गए हैं। सबसे अधिक शरीर में ऐठन के साथ बदन दर्द की समस्या होने के मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इससे न केवल चिकित्सक कक्ष में भीड़ हो रही है औषधि वितरण कक्ष पर लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।
ओपीडी हाल में शरीर में ऐंठन व बुखार के मरीज पर्ची लेकर चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंच कर दिखाने के लिए लाइन में लगे रहे। पेट दर्द से परेशान राम किशुन, संगीता, सुनीता, श्यामा प्रसाद समेत अन्य मरीजों ने बताया कि पहले तो ठंड से शरीर के जोड़ों में दर्द हो रहा था अब गर्मी के कारण पूरे शरीर में ऐठन हो रही है। फिजीशियन डाक्टर मॉज फारुकी ने बताया कि वैसे तो गर्मी में लोगों के खान-पान में लापरवाही बरतने के कारण अक्सर ऐसी परेशानी होती रहती है। लोगों को दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। वहीं वरिष्ठ फिजीशियन चिकित्सक रमाशंकर सिंह ने बताया कि लगातार लंबे समय से लोगों को संपर्क में रहने के कारण मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है। अक्सर लोग दवा कराने से परहेज करते हैं। लेकिन इसे नजरंदाज करने पर हीट स्ट्रोक के चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में इन दिनों ओपीडी में लंबी कतार में खड़े होकर उपचार करवा रहे हैं।
---------------------------------------------
दवा लेने के लिए परेशान हो रहे मरीज
दवा लेने के लिए मरीजों को दो से तीन घंटे कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। महिला व पुरुष की अलग-अलग लाइन तो लग रही है लेकिन जो गंभीर मरीज रहते हैं वे दवा के अभाव बाहर के दुकानों से दवाएं लेने को मजबूर हो रहे हैं। कतार में खड़े श्याम अवध, सुरेश, रीना, सुनीता मेवालाल समेत अन्य ने कहा कि दो घंटे से अधिक कतार में दवा लेने के लिए हम सब खड़े हैं। अधिकांश को तो एक ही तरह की दवा दी जा रही है। इससे बेहतर तो बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदना होगा। इस काउंटर पर न तो वरिष्ठ नागरिकों और न ही गंभीर मरीजों के लिए कोई सिस्टम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।