तीन दिन और बांटा जाएगा एसटीईटी प्रमाण पत्र
भागलपुर में जिला शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 19, 21 और 22 अप्रैल को जिला स्कूल में...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से अब इसकी तिथि फिर से बढ़ाई गई है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने पत्र जारी किया है। डीपीओ ने बताया कि सात से 17 अप्रैल तक जिला स्कूल में तय काउंटर पर रोल नंबरवार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। अब भी जो अभ्यर्थी एसटीईटी प्रमाण पत्र नहीं ले सके हैं, वह 19, 21 और 22 अप्रैल तक जिला स्कूल में प्रमाण पत्र ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।