ये रहे धांसू Window AC के बेस्ट ऑप्शन, दाम पर भी Amazon दे रहा भारी छूट
Bst Window AC: अगर आप गर्मी से परेशान हैं और एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में देखें विंडो एसी के बेस्ट ऑप्शन उनकी सारी फीचर्स के साथ
प्रोडक्ट्स के सुझाव
हर रोज मौसम विभाग हीटवेव का अलर्ट जारी कर रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में अब गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर चुकी है। खासतौर पर गुजरात, राजस्थान और यूपी में पारा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्यादातर समय घर में ही रहें। मगर गर्मी के इस मौसम में घर पर रहना भी मुश्किल होता है अगर वहां कोई कूलिंग सिस्टम ना हो। कूलिंग सिस्टम यानी एक अच्छा एसी इस मौसम में होना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बेस्ट विंडो एसी के बारे में।

छोटे और मीडियम आकार के कमरों के लिए डेढ़ टन विंडो एसी अच्छे होते हैं। बड़े स्पेस के लिए 2 टन एसी लेना चाहिए और छोटे स्पेस में आप 1 टन से भी काम चला सकते हैं। ये एसी कम बिजली की खपत करके आपको शानदार कूलिंग देते हैं। अगर आप विंडो एसी लेना चाहते हैं तो यहां देखें इसके बेस्ट ऑप्शन। साथ में आपको मिलेंगी इनकी फीचर्स की भी डिटेल।
विंडो एसी के ये मॉडल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें ऑटो रिस्टार्ट, रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन, स्लीप मोड और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ ही एनर्जी सेविंग मोड्स जैसे ऑप्शन भी हैं।
LG की DUAL Inverter technology इस एसी मॉडल को एक बेस्ट ऑप्शन बनाती है। ये डेढ़ टन विंडो एसी सालाना सिर्फ 1115 यूनिट बिजली की खपत करता है और आपको शानदार कूलिंग देता है। इसमें 4-in-1 कन्वर्टिबल कूलिंग के ऑप्शन मिलते हैं। ये कोस्टल और ह्यमूिड एरिया में भी अच्छा काम करते हैं। इसमें कम शोर, 4 वे एयर स्विंग और HD फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं जो आपको साफ हवा और प्रभावी कूलिंग सुनिश्चित करते हैं।
Specifications
क्यों खरीदें

कम शोर, 4 वे एयर स्विंग और HD फिल्टर
क्यों खोजें विकल्प

एनर्जी रेटिंग कम है
वोल्टास 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी टर्बो मोड के साथ इंस्टेंट कूलिंग देता है। इसका कॉपर कंडेंसर (तांबे का कंडेंसर) लोंग लास्टिंग परफॉर्मेंस देने के लिए एकदम सूटेबल है। बेहतरीन डिजाइन और स्टाइलिश लुक वाले इस एसी में एंटी-रस्ट कोटिंग (जंग रोधी कोटिंग) और एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट जैसे कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं।
Specifications
क्यों खरीदें

2-in-1 एडजेस्टेबल कूलिंग

कॉपर कंडेसर मिलता है एंटीरस्ट प्रोटेक्शन के साथ
क्यों खोजें विकल्प

नॉइस लेवल ज्यादा है

कूलिंग पावर ज्यादा है
लॉयड 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी फिक्स्ड-स्पीड कंप्रेसर के साथ आता है जिससे आपको मिलती है कमाल की ठंडक. इसके अलावा इसका कॉपर कंडेंसर देता है इसे लंबे समय तक चलने का भरोसा. मीडियम साइज कमरों के लिए डिजाइन किए गए 2024 मॉडल का ये एसी एक व्हाइट बॉडी के साथ सिल्वर डेको स्ट्रिप के साथ आता है जो इसे देता है स्टाइलिश लुक. 3-स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस एसी पर अच्छी खासी छूट भी मिल रही है।
Specifications
क्यों खरीदें

रिमोट कंट्रोल्ड

एंटी कोरोजन कोटिंग
क्यों खोजें विकल्प

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी नहीं है
ब्लू स्टार 1 टन 3 स्टार विंडो एसी छोटे कमरों के लिए एक कॉम्पैक्ट और इंस्टेंट कूलिंग देने वाला ऑप्शन है। इसमें कॉपर कंडेंसर होने की वजह से फास्ट कूलिंग मिलती है। टर्बो कूल मोड कमरे के टेंपरेचर को तेजी से कम करता है, जबकि मल्टीपल फैन मोड इसके खास फीचर्स में शामिल है। हाइड्रोफिलिक ब्लू फिन्स इसमें जंग लगने से रोकते हैं, जिससे एसी लोंग लास्टिंग चलता है।
Specifications
क्यों खरीदें

हाइड्रोफिलिक ब्लू फिन्स जंग लगने से रोकती है

मल्टीपल फैन मोड
क्यों खोजें विकल्प

एनर्जी रेटिंग कम है
Carrier 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर विंडो एसी अपनी मॉडर्न इन्वर्टर तकनीक के साथ पावरफुल और इंस्टेंट कूलिंग देता है। अमेजन पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहे इस एसी का कॉपर कंडेंसर इसे फास्ट कूलिंग देने वाला और लंबे समय तक चलने वाला एसी बनाता है। 2-वे एयर डायरेक्शनल कंट्रोल के साथ, यह कमरे में समान रूप से ठंडी हवा भेजता है. 5-स्टार एनर्जी रेटिंग बिजली के बिल को कम करती है।
Specifications
क्यों खरीदें

5 स्टार एनर्जी रेटिंग
क्यों खोजें विकल्प

डिजाइन बेसिक है

दाम ज्यादा है
यह गोदरेज का 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी है, जो गर्मी के मौसम में फास्ट कूलिंग देने का काम करता है। इसमें टर्बो मोड है, जो बहुत ही तेजी से रूम टेंपरेचर कम कर देता है। इसमें लगा कॉपर कंडेंसर इसकी लाइफ बढ़ाने का काम करता है। वहीं इसमें एंटी-डस्ट फिल्टर भी लगा है, जो हवा को साफ रखता है। जबकि एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट कॉइल को होने वाले नुकसान से बचाता है। अमेजन पर बेहद कम दाम में मिल रहा ये एसी आपके बजट में भी पूरी तरह फिट बैठता है।
Specifications
क्यों खरीदें

एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट कॉइल को होने वाले नुकसान से बचाता है

एंटी-डस्ट फिल्टर भी लगा है
क्यों खोजें विकल्प

फिक्स्ड स्पीड है

इन्वर्टर टेक्नोल़ॉजी नहीं है
LG के इस Wi-Fi एसी में आपको 4-in-1 कन्वर्टिबल ऑप्शन मिलता है। साथ ही ये एसी पावरफुल Dual Inverter compressor और BLDC मोटर के साथ आता है। ये एनर्जी एफिशिएंट परफॉर्मैेंस और अल्ट्रा क्वाइट ऑपरेशन के लिए जाना जाता है। ये AC आपकी जरूरत के अनुसार कूलिंग कैपेसिटी एडजेस्ट कर लेता है। साथ ही इसमें 4-way एयर स्विंग भी मिलता है और ये एलेक्सा, गूगल जैसे वॉयस असिस्टेंट्स का भी इस्तेमाल करता है। मीडियम आकार के कमरों के लिए ये एकदम बेस्ट है।
Specifications
क्यों खरीदें

Dual Inverter compressor और BLDC मोटर लगी है

4 वे एयर स्विंग देता है
FAQs
क्या window ACs को लगवाना मुश्किल होता है?
नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है। ये स्पिल्ट एसी की बजाय ज्यादा आसानी से लग जाते हैं।
क्या 1.5 टन विंडो एसी Wi-Fi फीचर के साथ मिल सकता है?
हां, कई ब्रांड्स ऐसे विंडो एसी देते हैं।
क्या बेहतर होता है क़ॉपर या एल्युमीनियम कंडेसर?
कॉपर कंडेसरलंबे समय तक चलते हैं। इ्न्हें मेनटेन करना आसान होता है। ये बेहतर कूलिंग देते हैं।
क्या विंडो एसी ज्यादा शोर करते हैं?
स्पिल्ट एसी के मुकाबले ये ज्यादा शोर करते हैं।लेकिन कई ऐसे नए मॉडल भी हैं जो कम शोर करते हैं।
Disclaimer: लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।