90 दिवसीय विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आगाज
फ़ोटो नं. 01, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान बच्चे व अभिभावक गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के प्राथमिक विभाग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों के...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के प्राथमिक विभाग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागतार्थ ‘विद्याप्रवेश समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में अभिभावक भी शामिल हुए। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने अभिभावकों का स्वागत किया। साजिया, अरीशा, आदित्य, दिव्यांशु सहित अनेक विद्यार्थियों ने वॉलेंटियर्स के रूप में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा व प्रतीक त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर 90 दिवसीय ''विद्यालय तत्परता कार्यक्रम'' की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य बच्चों को उनके परिवेश, संस्कृति और विद्यालयी जीवन से परिचित कराते हुए उन्हें सहज, संवेदनशील एवं शिक्षाप्रेमी बनाना है। यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा की बुनियाद पर आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना से भरने की दिशा में एक अभिनव पहल है। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा एवं विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से शैलेश कुमार ने प्रस्तुत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।