चौसा के प्रभात रंजन को एनडीए में मिली सफलता
प्रभात रंजन, जो तिवाय गांव, रामपुर पंचायत का निवासी है, ने एनडीए परीक्षा में 80 वां रैंक हासिल किया है। उसने केरल के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की और बक्सर में एनडीए की तैयारी की। उसकी सफलता ने परिवार और...

युवा के लिए --------- चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के सुदूरवर्ती रामपुर पंचायत के तिवाय गांव निवासी जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी यादव के पुत्र प्रभात रंजन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) में सफलता हासिल की है। पिता ने बताया कि प्रभात ने केरल के कोझिकोड में स्थित सैनिक स्कूल में पढ़कर इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बक्सर में रहकर एनडीए की तैयारी की। इस साल यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर देश में 80 वां रैंक हासिल किया है। जेपी ने बताया कि अपनी मेहनत और लगन से प्रभात ने यह कामयाबी हासिल कर परिवार के साथ गांव, समाज, प्रखण्ड और जिला का नाम रौशन किया है। इस सफलता के बाद एयरफोर्स में पायलट बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। प्रभात की सफलता पर लोगों ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।