गढ़हरा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों की मरम्मत की दरकार
60 साल पहले बनी थी रेलवे कॉलोनी स्या ऑनलाइन होती है दर्ज गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल का सबसे बड़ा कहलाने वा

गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल का सबसे बड़ा कहलाने वाला रेलवे कॉलोनी गढ़हरा बरौनी के क्वार्टरों का मेंटेनेंस को लेकर रेलकर्मियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रहती है। गढ़हरा के करीब 150 यूनिट क्वार्टर वाले रेलवे कॉलोनी में पानी, बिजली,आवास का छत,दरबाजा खिड़की,नाला,शौचालय आदि का मरम्मत होने की समस्या हमेशा बनी रहती है। यहां सन 1965 से रेलवे कॉलोनी के मेंटेनेंस के लिए आईओडब्ल्यू कार्यालय बनाया गया है। करीब 60 साल पुराना कॉलोनी की मेंटेनेंस अब ज्यादा खोजता है। इसमें करीब 40 रेलवे क्वार्टर जर्जर होने के कारण परित्यक्त घोषित कर दिया गया है। उक्त परित्यक्त क्वार्टरों में भी कुछ लोगों के अवैध तरीके से रहने की शिकायत मिलती है। इसके बाद विभिन्न विभागों के जरिये उक्त क्वार्टर का पानी, बिजली कनेक्शन आदि काट दिया गया है। कुछ क्वार्टर को जेसीवी से तोड़ दिया गया है। बीते वर्षों से विभागीय व्यवस्था तेजी से बदलता दिख रहा है। पूर्व में कार्य निरीक्षक कार्यालय में बढ़ई, राजमिस्त्री, प्लम्बर, पेंटर, साफ सफाई से जुड़े रेल कर्मकारी पदस्थापित थे।अब के वर्षों में वैसे कर्मचारी धीरे धीरे रिटायर्ड हो रहे हैं और जो बचे हैं उन्हें दूसरे विभाग में शिफ्ट किया जा रहा है। रेल अधिकारियों की मानें तो अब कांट्रेक्ट सिस्टम के जरिये ही कॉलोनी का उक्त सभी मरम्मत कार्य कराएं जा रहे हैं। पहले कार्यालय में शिकायत पुस्तिका रहती थी।कर्मचारी कार्यालय आ कर लिखित शिकायत दर्ज करते थे।अब एप के जरिये विभिन्न विभागों में कम्प्लेन करने का सिस्टम दिया गया है। इधर, आईओडब्ल्यू गढ़हरा संजय वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कम्प्लेन देखकर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निपटारा कराया जाता है। रेलकर्मी ऑनलाइन कम्प्लेन कम फोन ज्यादा करते हैं। इससे कार्य निष्पादन में कुछ कठिनाई होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।