Main Road Connecting Villages in Poor Condition Urgent Repairs Needed मिर्जापुर चौक से मसुराज दुर्गा स्थान चौक जाने वाली मुख्य पथ जर्जर, आवागमन में परेशानी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMain Road Connecting Villages in Poor Condition Urgent Repairs Needed

मिर्जापुर चौक से मसुराज दुर्गा स्थान चौक जाने वाली मुख्य पथ जर्जर, आवागमन में परेशानी

खोदावंदपुर में मिर्जापुर चौक से मसुराज दुर्गास्थान चौक तक जाने वाली मुख्य पथ जर्जर हो गई है। पिछले 20 वर्षों से इसका जीर्णोद्धार नहीं हुआ, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है। स्थानीय सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 17 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर चौक से मसुराज दुर्गा स्थान चौक जाने वाली मुख्य पथ जर्जर, आवागमन में परेशानी

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक से बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मसुराज दुर्गास्थान चौक तक जाने वाली मुख्य पथ अत्यंत जर्जर हालत में है। पिछले दो दशक से इस पथ का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। यह पथ जगह जगह टूट गई है और गड्ढे बन गए हैं। इस पथ पर वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। कई गांवों को जोड़ने वाला यह पथ चलनेलायक नहीं रह गया है। बेगूसराय-रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ पर स्थित मिर्जापुर चौक से पूरब दिशा के कई गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र यह पथ खराब हालत में है। बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सिरसी,मसुराज,योगीडीह,बलुआहा,पथराहा,तेतराही, छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के जाना आदि गांवों को यही सड़क जोड़ती है। इन गांवों के लोग इसी पथ से होकर मिर्जापुर आते जाते हैं। सैकड़ों गाड़ियां इस पथ से रोज गुजरती है। करीब दो दशक पहले इस पथ का जीर्णोद्धार किया गया था। परन्तु देख रेख के अभाव में यह पथ धीरे धीरे जर्जर हो गया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस जर्जर पथ के अविलम्ब जीर्णोद्धार की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।