महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
Agra News - गुरुवार को प्रोफेसर कॉलोनी में सड़क और साइड पटरी निर्माण कार्य का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने नारियल फोड़कर किया। यह कार्य पुराने बिग बाजार से लेकर एमजी रोड तक होगा। बबीता चौहान...

प्रोफेसर कॉलोनी में गुरुवार को सड़क और साइड पटरी निर्माण कार्य का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। पुराने बिग बाजार के सामने से लेकर एमजी रोड तक प्रोफेसर कॉलोनी में दोनों ओर की साइड पटरी इंटरलॉकिंग से और मुख्य सड़क हॉट मिक्स से नगर निगम बनाएगा। इस मौके पर बबीता चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में भाजपा सरकार विकास कार्य करा रही है। कार्यक्रम में समाजसेवी जितेंद्र चौहान, क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान, डॉ. अमित सिंह पटेल, विवेक कुमार जैन, विक्रांत सिंह, राजेश सूर्यवंशी, ओमपाल सिंह, अजय चौहान, मुनेश प्रजापति आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।