अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की मंत्री से शिकायत
मुजफ्फरपुर में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मिला। उन्होंने अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की शिकायत की और मंत्री से तत्काल रोक लगाने की मांग की। स्थिति से गंदगी और...

मुजफ्फरपुर, वसं। जिले के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से परिसदन में मिला। इस दौरान उन्होंने मंत्री को सहकारिता विभाग से जुड़ी एक इकाई के द्वारा अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की शिकायत की।
भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी और उपाध्यक्ष केशव कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा और तत्काल इसपर रोक लगाने की मांग की। चौबे ने मंत्री को बताया कि प्रबंधन से जुड़े लोगों के अलावा जिला प्रशासन से भी इसकी शिकायत की गई। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पूरे इलाके में गंदगी और प्रदूषण फैलने के साथ मच्छरों और जल संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। मौके पर हरिराम मिश्रा, सम्राट कुमार, ममता कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।