BJP Delegation Meets Cooperation Minister Over Wastewater Issues in Muzaffarpur अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की मंत्री से शिकायत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBJP Delegation Meets Cooperation Minister Over Wastewater Issues in Muzaffarpur

अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की मंत्री से शिकायत

मुजफ्फरपुर में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मिला। उन्होंने अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की शिकायत की और मंत्री से तत्काल रोक लगाने की मांग की। स्थिति से गंदगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की मंत्री से शिकायत

मुजफ्फरपुर, वसं। जिले के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से परिसदन में मिला। इस दौरान उन्होंने मंत्री को सहकारिता विभाग से जुड़ी एक इकाई के द्वारा अपशिष्ट पानी को खुले में बहाने की शिकायत की।

भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी और उपाध्यक्ष केशव कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा और तत्काल इसपर रोक लगाने की मांग की। चौबे ने मंत्री को बताया कि प्रबंधन से जुड़े लोगों के अलावा जिला प्रशासन से भी इसकी शिकायत की गई। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पूरे इलाके में गंदगी और प्रदूषण फैलने के साथ मच्छरों और जल संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। मौके पर हरिराम मिश्रा, सम्राट कुमार, ममता कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।