Young Woman Harassed by Car Driver in Noida Legal Action Initiated दोस्त संग आई युवती से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYoung Woman Harassed by Car Driver in Noida Legal Action Initiated

दोस्त संग आई युवती से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज

नोएडा में एक युवती को बाइक पर घूमते समय कार चालक ने छेड़छाड़ का शिकार बनाया। आरोपी ने अश्लील इशारे किए और पिस्टल दिखाकर धमकी दी। युवती ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त संग आई युवती से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज

नोएडा, संवाददाता। दोस्त संग बाइक पर गाजियाबाद से नोएडा घूमने आई युवती से कार सवार ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया। पीड़िता ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह 18 दिसंबर 2024 को दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर नोएडा घूमने आई थी। वह सेक्टर-12 में पहुंची तो पीछे से कार चालक ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। उसने चालक की हरकत दोस्त को बताई तो उसने मामले को नजरअंदाज करने के लिए कहा। पीछा करने पर आरोपी ने युवती की ओर अश्लील इशारे किए। इससे युवती का गुस्सा भड़क गया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी दी।

युवती का आरोप है कि चालक नशे में था। रास्ते में यातायात सिग्नल पर खड़ी बाइक में आरोपी ने कार से टक्कर मार दी। युवती ने शोर मचाकर आरोपी को पकड़ लिया। इस पर आरोपी ने अश्लील हरकत करते हुए गोली मारने की दोबारा धमकी दी। तब तक डायल 112 मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर थाने लेकर गई। आरोपी की पहचान सेक्टर-11 स्थित धवल गिरी अपार्टमेंट निवासी पारस जैन के रूप में हुई। पीड़िता का आरोप है कि घटना के समय पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता कराकर घर भेज दिया और अगले दिन सुबह आने को कहा। पीड़िता जब अगले दिन थाने पहुंची तो उसे पता चला कि पुलिस ने आरोपी को 50 हजार रुपये लेकर कार समेत छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह पुलिस से मिली तो चौकी प्रभारी ने केस दर्ज करने से मना कर भगा दिया। इस मामले में पुलिस से न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी। विवेचना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।