Deadly Bike Collision in Madhaugadh One Fatality Multiple Injuries बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDeadly Bike Collision in Madhaugadh One Fatality Multiple Injuries

बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल

Orai News - माधौगढ़ में सोमवार रात कैलोर के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 55 वर्षीय अशोक कुमार की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 22 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल

माधौगढ़। संवाददाता कैलोर के पास सोमवार रात दो बाइकों में टक्कर हो गई और बाइक सवार रोड के दूसरी ओर जा गिरे। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया जबकि तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के अटा गांव निवासी अशोक कुमार दोहरे 55 वर्ष, पड़ोसी रामसेवक याज्ञिक 60 वर्ष के साथ माधौगढ़ बाजार करने आए थे। सोमवार रात में अशोक कुमार गांव लौट रहे थे।बाइक जैसे ही कैलोर के पास पहुंची थी कि बंगरा की ओर से मोहल्ला उत्तरी मालवीय नगर निवासी सौरभ दोहरे 22 वर्ष रिस्तेदार सतोंष कुमार 58 वर्ष की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार रोड के दूसरी ओर जा गिरे। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने अटा गांव निवासी अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामसेवक, सौरभ कुमार व संतोष कुमार को ज्यादा चोट के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की खबर सुन अटा गांव निवासी मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।