Direct Bus Service from Jalaun to Delhi Suspended Commuters Face Hardship दिल्ली तक सीधी बस सेवा बंद होने से परेशानी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDirect Bus Service from Jalaun to Delhi Suspended Commuters Face Hardship

दिल्ली तक सीधी बस सेवा बंद होने से परेशानी

Orai News - जालौन, संवाददाता। तहसील मुख्यालय जालौन से दिल्ली तक सीधी बस सेवा बंद होने के

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 22 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली तक सीधी बस सेवा बंद होने से परेशानी

जालौन, संवाददाता। तहसील मुख्यालय जालौन से दिल्ली तक सीधी बस सेवा बंद होने के कारण आमजन को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले परिवहन विभाग द्वारा संचालित इस सेवा से यात्रियों को सीधा लाभ मिलता था, लेकिन अब मजबूरी में उन्हें प्राइवेट बसों और दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। नगरवासियों ने परिवहन विभाग से उक्त बस सेवा को पुन शुरू कराने की मांग की है।

जालौन से सीधी दिल्ली जाने वाली सरकारी बस सेवा एक समय पर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुई थी। नगर से सीधे दिल्ली के लिए चलने वाली इस बस का संचालन बंद होने के बाद से यात्रियों को लंबी दूरी तय करने के लिए बीच में कई बार बसें बदलनी पड़ती हैं या फिर महंगे किराए पर प्राइवेट बसों की ओर रुख करना पड़ता है। इससे जहां उनका समय अधिक बर्बाद होता है, वहीं यात्रा पर खर्च भी बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों में मोहम्मद इकबाल, सहेल अख्तर, जाफर सिद्दीकी, विनय निगम, आकाश लाक्षाकार, विनोद साहू आदि का कहना है कि जालौन की चैक पोस्ट पर कोई स्थाई कर्मचारी नियुक्त नहीं है, जिसके कारण दूसरे डिपो से चलने वाली दिल्ली जाने वाली बसें बिना रुके निकल जाती हैं। नतीजतन यात्रियों को काफी असुविधा होती है। सरकार को जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तत्काल इस बस सेवा को दोबारा शुरू कराना चाहिए। उनका कहना है कि यह केवल एक यातायात सेवा नहीं, बल्कि आमजन के लिए सुविधा और समय की बचत का माध्यम थी, जिसे बिना कारण बद कर दिया गया। लोगों की मांग है कि परिवहन विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र निर्णय ले और जालौन से दिल्ली तक की सीधी बस सेवा को फिर से बहाल किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।