खेत में लगी आग को बुझाने के प्रयास में वृद्ध झुलसे
Deoria News - भटनी के नोनापार के छपरा टोला में एक खेत में आग लगने से एक बीघा अरहर की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने के प्रयास में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा...

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के नोनापार के छपरा टोला में एक खेत में आग लगने से एक बीघा अरहर की फसल जलकर राख हो गयी। इसी दौरान आग को बुझाने के प्रयास में एक वृद्ध गंभीर रुप से झुलस गए। वृद्ध का इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है। नोनापार निवासी बजरंग बली तिवारी ने करीब एक बीघा अरहर काटकर खेत में ही सूखने के लिए छोड़ दिया था। अचानक गेहूं के डंठल में लगी आग अरहर के खेत तक फैल गयी। जिसमें पूरी अरहर की फसल जलकर राख हो गयी। आस पास के लोगों के पहुंचने तक पूरा बोझ राख की ढेर में बदल गया था। इसी दौरान गावं के ही अवधेश तिवारी आग बुझाने के प्रयास में बुरी तरह झुलस गए। परिवारीजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।