Outsourcing Employees in Deoria Schools Face Delayed Payments and Unpaid Dues विद्यालयों की लापरवाही से फंसा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsOutsourcing Employees in Deoria Schools Face Delayed Payments and Unpaid Dues

विद्यालयों की लापरवाही से फंसा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय

Deoria News - देवरिया के माध्यमिक विद्यालयों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय फंस गया है। मार्च का मानदेय 21 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला है। पिछले डेढ़ साल से बकाया भुगतान की भी कोई सूचना नहीं है। जिले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 22 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों की लापरवाही से फंसा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय

देवरिया, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय फंस गया है। इस महीने में 21 दिन बीत जाने के बाद भी मार्च का मानदेय नहीं मिल पाया है। इससे कर्मचारी परेशान हैं। वहीं डेढ़ साल पूर्व के बकाये के भुगतान को लेकर भी कोई हलचल विभागीय हलकों में नही दिखने से कर्मचारी परेशान हैं।

जिले के 68 माध्यमिक विद्यालयों में 176 आउटसोर्सिंग कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों को काफी कम मानदेय हर महीने मिलता है। कुल मिलाकर अकुशल श्रमिकों के लिए तय पारिश्रमिक से भी कम रुपये पर यह कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके बावजूद भी यह कर्मचारी पूरे मन से विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद विद्यालय संचालक और प्रधानाचार्य इनके पारिश्रमिक को लेकर गंभीर नहीं हैं। पांच माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों ने इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के कार्य का सत्यापन कर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध नहीं कराया है। इसके चलते इनके पारिश्रमिक भुगतान की प्रक्रिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अभी लंबित है। सूत्रों की मानें तो कई बार अनुस्मारक पत्र भेजने के बाद भी संबंधित विद्यालय भुगतान प्रक्रिया की सुधि नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि सर्वोदय इंटर कालेज मुसैला, गुनराजी देवी इंका महुआबारी, श्री नारायण शाही इंका महुआबारी पथरदेवा, अनंत आदर्श इंका गनियारी और फील्ड मार्शल मानेक शॉ इंटर कालेज नौतन हथियागढ़ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कार्य सत्यापन नहीं किया जा रहा है। इससे जिले के अन्य विद्यालयों के 176 कर्मचारियों का मानदेय भी फंस गया है।

बॉक्स-नवंबर 23 से फरवरी 24 तक का फंसा है मानदेय

जिले में कार्यरत पौने दो सौ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का शुरुआती मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। एजेंसी ने मार्च 24 से ही कर्मचारियों को भुगतान किया है। पीछे के नवंबर, दिसंबर 23 और जनवरी व फरवरी 24 का मानदेय नहीं भुगतान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।