चालक की पिटाई कर पिकअप से गेहूं उतारा, पांच सौ नकदी भी छिने
Deoria News - तरकुलवा के सोन्हुला रामनगर पुल पर मनबढ़ों ने पिकअप को रोककर चालक की पिटाई की और उसके जेब से 500 रुपए छीन लिए। साथ ही, पिकअप में लदे चार बोरी गेहूं भी उतार लिए। पिकअप मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर...

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर पुल पर मनबढ़ों ने एक पिकअप को रोक चालक की पिटाई कर दी और उसके जेब से पांच सौ रुपए छीन लिए। वहीं पिकअप में लदा चार बोरी गेहूं भी उतारवा लिया। मामले में पिकअप मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बसंतपुर गांव के रहने वाले शैलेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल को उनका चालक पिकअप पर 66 बोरी गेहूं लादकर पीसीएफ गोदाम दिघवा पौटवा लेकर जा रहा था। अभी वह सोन्हुला रामनगर पुल पर पहुंचा था कि वहां मौजूद चार-पांच की संख्या में मौजूद मनबढ़ों ने पिकअप को रोककर चालक को तीन-चार थप्पड़ मारकर दिया और पिकअप से चार बोरी गेहूं उतार लिया। वहीं चालक के जेब से पांच सौ रुपए भी छीन लिए।
थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।