अनियंत्रित बाइक के पोल से टकराने से दो युवकों की मौत
Deoria News - बरहज (देवरिया) में सोमवार शाम को बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। मृतक भोला प्रसाद सोनकर (32) और अंकित सोनकर (22) रुद्रपुर से लौट रहे थे। हादसे के बाद परिजनों...

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के कपरवार फौजी नगर के समीप सोमवार की शाम बाइक के अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची बरहज पुलिस ने जांच की। साथ ही बाइक को कब्जे में ले लिया। बरहज नगर के जयनगर निवासी भोला प्रसाद सोनकर (32) पुत्र दुबरी सोनकर और अंकित सोनकर (22) पुत्र राजू सोनकर किसी काम से रुद्रपुर बाइक से गए थे। शाम को वह घर लौट रहे थे। कपरवार स्थित फौजी नगर के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से उछलकर दोनों युवक दूर जा गिरे। उनके सिर, चेहरे, सीने पर गम्भीर चोटें आई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पर भीड़ जुट गई। परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उनकी दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया।
परिजनों के चित्कार से माहौल हुआ गमगीन
भोला और अंकित की मौत की खबर सुनते ही घर और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे। शव को देख परिजन उससे लिपट कर रोने लगे। अंकित मां बतासी दहाड़े मारकर रो रही थी। भोला की उतनी मोना देवी और माँ बिंदु देवी पर तो जैसे दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है। अंकित की शादी नहीं हुई है। जबकि भोला की दो संताने है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।