BSSC : बिहार में 12वीं पास के लिए 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 42 वर्ष तक के उम्मीदवारों के लिए मौका
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य युवा bssc.bihar.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। यानी तीन दिन बाद इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 21 मई तक जमा किया जा सकता है। रिक्तियों में 35 फीसदी पद यानी 67 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोटिवार आरक्षण की बात करें तो 79 पद अनारक्षित हैं। 35 पद एससी, 02 एसटी, 37 एमबीसी, 21 बीसी, 07 पिछड़े वर्गों की महिलाएं, 20 ईबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से आईएससी/कृषि डिप्लोमा। इस योग्यता के समकक्ष किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस विज्ञापन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।
सामान्य श्रेणी महिला 40 वर्ष
बीसी / ओबीसी (पुरुष, महिला) 40 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष, महिला) 42 वर्ष
वेतनमान - लेवल-2, 5200-20200 ग्रेड पे - 1900
चयन - प्रीलिम्स एग्जाम और मेन्स एग्जाम।
क्वालिफाइंग मार्क्स
अनारक्षित वर्ग- 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग - 36.5 प्रतिशत
अपिवर्ग- 34 प्रतिशत
अनु० जाति / जनजाति- 34 प्रतिशत
महिला वर्ग- 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग)- 32 प्रतिशत
कोटि न्यूनतम अर्हतांक- 32 प्रतिशत
परीक्षा शुल्क :-
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी- 540 रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान)- 135 रुपये
सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) - 540 रुपये