when director rakesh roshan rejected his star actor shahrukh khan this demand, he wanted to copy amitabh जब राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दी थी शाहरुख खान की ये डिमांड, अमिताभ की तरह चाहते थे सीन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen director rakesh roshan rejected his star actor shahrukh khan this demand, he wanted to copy amitabh

जब राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दी थी शाहरुख खान की ये डिमांड, अमिताभ की तरह चाहते थे सीन

  • फिल्म कोयला की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने कुछ ऐसी डिमांड कर दी तरही जिसे राकेश रोशन को रिजेक्ट करना पड़ा। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच मनमुटाव की खबर सामने आई थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
जब राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दी थी शाहरुख खान की ये डिमांड, अमिताभ की तरह चाहते थे सीन

1997 में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म कोयला रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने, कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। लेकिन अच्छे रिव्यूज के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म से जुड़े कई किस्से और कहानियां हैं जो इतने सालों बाद भी खास है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म में शंकर के किरदार के लिए पहले सनी देओल को पसंद किया गया था। और एक सीन में तो शाहरुख खान ने कुछ ऐसी डिमांड कर दी थी जिसे डायरेक्टर राकेश रोशन ने रिजेक्ट करना पड़ा। ये किस्सा IMDB पर मौजूद है।

1997 में रिलीज हुई फिल्म कोयला से पहले शाहरुख खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, डर जैसी सुपरहिट फिल्में दे दी थीं। उस समय के एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान टॉप 3 में शामिल थे। उनके पास डायरेक्टर्स की लाइन लगी रहती थी। बड़े प्रोड्यूसर्स शाहरुख खान के लिए स्क्रिप्ट लिखवा रहे थे। ऐसे में शाहरुख खान ने डायरेक्टर राकेश रोशन से फिल्म कोयला के एक सीन में अपनी चोट का जिक्र करने की बात कह दी थी जैसा अमिताभ बच्चन की फिल्म कूली में दिखाया गया था।

आपको याद होगा कि 1983 में आई फिल्म कूली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट आई थी। बाद में जब ये फिल्म थिएटर में लगी तो उस फाइट सीक्वेंस को रोककर बताया गया था कि इसी सीन के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट आई थी। ऐसा ही कुछ शाहरुख खान चाहते थे। दरअसल, फिल्म कोयला के सीन ‘घुंघटे में चंदा है’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख के पैर में गंभीर चोट लग गई थी। इस वजह से शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी।

अपनी चोट को लेकर शाहरुख खान ने डायरेक्टर राकेश रोशन से कहा कि क्यों ना हम उस गाने के दौरान सीन को रोककर वहां एक फ्लैश अलर्ट डाल दें, जिससे ऑडियंस को पता चल सके कि इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट लगी थी। लेकिन अमिताभ को कॉपी करने के इस आईडिया को डायरेक्टर राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दिया था। कहा जाता है कि इसी वजह से शाहरुख और राकेश रोशन के बीच मनमुटाव हुआ था।

फिल्म कोयला के लिए डायरेक्टर सनी देओल को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन एक्टर को लगा कि राकेश रोशन उन्हें उनकी फीस नहीं देंगे। इसलिए उन्होंने फिल्म नहीं की। हालांकि, इस बारे में उन्होंने डायरेक्टर को बताया तक नहीं था। बाद में शाहरुख खान फिल्म के हीरो बने। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अवेरेज रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।