switch off electricity for 5 minutes delhi cm rekha gupta appeal on earth day दिल्लीवालों को रात 8 बजे क्यों बंद करनी है बिजली, CM रेखा गुप्ता ने बताई वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़switch off electricity for 5 minutes delhi cm rekha gupta appeal on earth day

दिल्लीवालों को रात 8 बजे क्यों बंद करनी है बिजली, CM रेखा गुप्ता ने बताई वजह

22 अप्रैल को रात 8 बजे अपने घर, दफ्तर और सार्वजनिक स्थलों की बिजली 5 मिनट के लिए बंद कर दें। दिल्लीवालों से यह अपील मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
दिल्लीवालों को रात 8 बजे क्यों बंद करनी है बिजली, CM रेखा गुप्ता ने बताई वजह

22 अप्रैल को रात 8 बजे अपने घर, दफ्तर और सार्वजनिक स्थलों की बिजली 5 मिनट के लिए बंद कर दें। दिल्लीवालों से यह अपील मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है। सीएम ने अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) को लेकर यह अपील करते हुए इसका फायदा भी बताया है। गुप्ता ने कहा कि इस छोटे से कदम से बड़ा बदलाव आ सकता है।

मुख्यमंत्री की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि सिर्फ 5 मिनट के लिए बिजली बंद कर देने से दिल्ली में 0.727 टन कार्बन डाईऑक्साइड प्रति मेगावट घंटे तक उत्सर्जन घटा सकते हैं। इसमें कहा गया है कि 5 मिनट का अंधकार हमारे भविष्य के लिए एक उजाले की राह बन सकता है।

ये भी पढ़ें:गर्मी में ठंडक देगी रेखा गुप्ता सरकार, दिल्ली की सड़कों पर क्या-क्या होगा इंतजाम

दिल्लीवालों के नाम जारी संदेश में सीएम ने कहा कि इस साल अर्थ डे का थीम है, हमारी ऊर्जा-हमारा ग्रह। एक ऐसा विचार जो हमें सोचने को प्रेरित करता है। क्या हमारी रोजमर्रा की आदतें पृथ्वी की सेहत से जुड़ी हैं? उत्तर है-हां, और बहुत गहराई से जुड़ी हैं। आज जब पूरी दुनिया एक गंभीर पर्यावरण संकेट से जूझ रही है तो जरूरी है कि हम सिर्फ चिंता नहीं बल्कि चुनाव करें, चुनाव-जागरूकता का, बदलवा का और जिम्मेदारी का।

सीएम ने कहा कि दिल्ली में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, पिछले साल 8656 मेगावॉट थी वह इस साल 9 हजार मेगावॉट जाने का अनुमान है। हमारी सरकार इस मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह भी उतना ही जरूरी है कि हम बिजली का विवेकपूर्ण और जिम्मेदारी से उपयोग करें।