खेल: सांसद खेल महाकुंभ के कल से शुरू होंगे मुकाबले
Lucknow News - केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 19 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसमें आठ खेलों में खिलाड़ी भाग...

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 19 अप्रैल से शुरू हो रहे सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। यहां पर आठ खेलों में खिलाड़ी विजेता बनने को जोरआजमाइश करेंगे। इन खेलों का शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। खेल महाकुंभ के आयोजन की तैयारी की समीक्षा करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए गुरुवार को खेल कूद प्रोत्साहन समिति की बैठक भी हुई। मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में मंडल स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ ही सांसद प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की। उन्होंने 'सांसद खेल महाकुंभ' की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही खेल गतिविधियों के सशक्त प्रोत्साहन के लिए मंडल स्तरीय रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त के अनुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 अप्रैल किया जाएगा। इसमें जोन एक से आठ तक के विजेता खिलाड़ी एवं टीमें हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह रक्षामंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा। इस बैठक में क्षेत्रीय खेलकूद अधिकारी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने मंडलीय प्रोत्साहन समिति को 45 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। यह धनराशि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में उपलब्ध हैं। सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए लगभग 20 लाख रुपये के व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस धनराशि से टेंट, बैनर, फ्लैक्स, जलपान, पुरस्कार, उपकरण आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि मंडल के प्रमुख खेल विधाओं के अनुभवी प्रशिक्षकों एवं मैदान पर काम करने वाले कर्मचारियों का चयन करे। उन्हें आयोजन के दौरान प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय विजेताओं के लिए चिह्नित खेलों में मंडल स्तरीय चैंपियनशिप आयोजित की जाए और मंडल के प्रत्येक जनपद को एक-एक चैंपियनशिप आयोजन का अवसर प्रदान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।