DM Anuj Singh Reviews Revenue Collection and Compliance in Meeting लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लापरवाही न बरती जाए : डीएम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDM Anuj Singh Reviews Revenue Collection and Compliance in Meeting

लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लापरवाही न बरती जाए : डीएम

Moradabad News - लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतेंलक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतेंलक्ष्य के सा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लापरवाही न बरती जाए : डीएम

गुरुवार को डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्लाटिंग के मामलों में राजस्व नियमों का सख्ती से अनुपालन कराएं। तहसील स्तर से जारी होने वाले आय, जाति, निवास एवं अन्य विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को जारी करने से पूर्व नियमानुसार जांच अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि प्रमाणपत्रों के जारी करने के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार नियमित रूप से राजस्व वसूली को लेकर सख्ती बरतें तथा जारी आरसी के सापेक्ष वसूली प्रक्रिया में तेजी लाएं। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर तहसीलों को विशेष संवेदनशीलता बरतने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तय समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई कराने के उद्देश्य से प्रत्येक लेखपाल को भूमि विवाद रजिस्टर तैयार करना होगा जिसमें राजस्व ग्राम के अंतर्गत विवादित भूमियों का संपूर्ण विवरण व्यवस्थित किया जाएगा। भूमि विवाद रजिस्टर से भूमियों के संबंध में विवाद की स्थिति और उसके निस्तारण की गुणवत्ता सहित विभिन्न पहलुओं की मॉनिटरिंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।