Farmers in Rahankalan and Raipur Receive Fourfold Compensation Under Yogi Adityanath s Orders एडीए ने किसानों के लिए दी 350 करोड़ रुपये मुआवजा राशि, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFarmers in Rahankalan and Raipur Receive Fourfold Compensation Under Yogi Adityanath s Orders

एडीए ने किसानों के लिए दी 350 करोड़ रुपये मुआवजा राशि

Agra News - रहनकलां और रायपुर के किसानों को मुआवजा वितरण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर किसानों को वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। विकास प्राधिकरण ने 350 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
एडीए ने किसानों के लिए दी 350 करोड़ रुपये मुआवजा राशि

रहनकलां और रायपुर के किसानों को मुआवजा वितरण प्रारंभ हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर किसानों को वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। विकास प्राधिकरण ने किसानों को मुआवजा वितरण के लिए भूमि अध्याप्ति कार्यालय को अभी तक करीब 350 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। भूमि अध्याप्ति कार्यालय पर मुआवजा लेने के किसानों की भीड़ देखी जा रही है। आगरा विकास प्राधिकरण ने इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के तहत 2009 में जमीन का अधिग्रहण किया था। इस जमीन पर आगरा विकास प्राधिकरण ने करीब 612 हेक्टेयर में ग्रेटर आगरा योजना बसाने की योजना बनाई थी, लेकिन किसानों ने मुआवजा नहीं लिया था। किसान चार गुना मुआवजा या जमीन वापसी के लिए आंदोलन कर रहे थे। इस मामले में कई वर्षों तक विवाद की स्थिति रही। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह की पहल पर मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा तो उन्होंने किसानों को राहत देने के लिए चार गुना मुआवजा देने के आदेश दिए। इसके लिए विकास प्राधिकरण को करीब 482 करोड़ रुपये की आवश्यकता थी। विकास प्राधिकरण मुआवजा वितरण के लिए बैंक से ऋण ले रहा है। लोन की प्रक्रिया में देरी हो रही थी। उधर किसानों ने मुआवजा के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया था। दरअसल 2009 से किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे थे। उनकी जमीन एडीए के खाते में दर्ज हो गई थी और उन्हें मुआवजा मिला नहीं था। किसानों की मांग को देखते हुए एडीए लोन का इंतजार किए बिना ही अपने वित्तीय संसाधनों के माध्यम से मुआवजा वितरण शुरू करा दिया है। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि अभी तक करीब 350 करोड़ रुपये के एसएलओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिए हैं। वहां किसान मुआवजा लेने के पहुंच रहे हैं। जल्द ही सभी किसानों को मुआवजा देकर जमीन पर भौतिक रूप से कब्जा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।