Struggling MNREGA Workers Demand Wages After 5-Month Delay in Bihar रामपुर के 35 सौ मजदूरों का साढ़े तीन करोड़ रुपए मजदूरी बकाया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStruggling MNREGA Workers Demand Wages After 5-Month Delay in Bihar

रामपुर के 35 सौ मजदूरों का साढ़े तीन करोड़ रुपए मजदूरी बकाया

रामपुर प्रखंड के 3500 से अधिक मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी पिछले पांच महीने से बकाया है। इस कारण श्रमिकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है और वे काम करने में हिचकिचा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 17 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
रामपुर के 35 सौ मजदूरों का साढ़े तीन करोड़ रुपए मजदूरी बकाया

पांच माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने से श्रमिकों की बिगड़ी माली हालत समय पर पैसा नहीं मिलने से मनरेगा योजना में काम करने से हिचक रहे हैं मजदूर (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। मनरेगा योजना में काम करने वाले रामपुर प्रखंड के 35 सौ से ज्यादा मजदूरों की साढ़े तीन करोड़ रुपए मजदूरी बकाया है। पिछले पांच माह से मजदूरी नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इससे मजदूरों में विभागीय अफसरों के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में मनरेगा में करीब 19 हजार मजदूर पंजीकृत हैं। इनमें से 5 हजार से ज्यादा मजदूर सक्रिय हैं। इन सक्रिय मजदूरों में करीब 35 सौ मनरेगा मजदूरों को 22 दिसंबर के बाद से मजदूरी नहीं मिल रही है। जबकि विभागीय नियमानुसार कार्य करने के एक पखवारे के अंदर मजदूरी का भुगतान हो जाना चाहिए। मनरेगा मजदूर बिगनी देवी, चरितर बिंद, कन्हैया राम, बनारसी राम ने बताया कि इस योजना के तहत बाहा व तालाब खुदाई के अलावा पक्का काम करीब एक माह किया। लेकिन, पांच माह बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली। मजदूरी भुगतान के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर कई बार लगाएं। सिर्फ आश्वासन मिला। पैसा के अभाव में हमलोग मकरसंक्रांति, होली, रामनवमी जैसे त्योहार जैसे-तैसे मनाए हैं। अब तो लग्न शुरू हो गया है। रिश्तेदारी में होनेवाली शादी में नेवता कैसे देंगे और विवाह समारोह में कैसे शामिल होंगे यह समस्या खड़ी हो गई है। मजदूरों का कहना है कि समय से पैसा नहीं मिलने से अब इस योजना में काम करने का मन नहीं करता है। योजना में काम करने के बाद एक पखवारा में मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान है। लेकिन, विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने ही बनाए नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी माली हालत खराब हो गई है। इस संबंध में पूछने पर एक विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने के लिए वरीय पदाधिकारी से डिमांड किया गया है। पैसा आने पर मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा। फोटो- 17 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- रामपुर प्रखंड की अमांव पंचायत में बाहा की खुदाई करते मनरेगा मजदूर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।