Investigation Committee Formed for Bill Irregularities in Arwal Police Department गलत बिल प्रस्तुत करने पर एसपी ने उपस्कर जीपी को हटाया, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsInvestigation Committee Formed for Bill Irregularities in Arwal Police Department

गलत बिल प्रस्तुत करने पर एसपी ने उपस्कर जीपी को हटाया

गलत बिल प्रस्तुत करने पर एसपी ने उपस्कर जीपी को हटाया गलत बिल प्रस्तुत करने पर एसपी ने उपस्कर जीपी को हटाया

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 18 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
गलत बिल प्रस्तुत करने पर एसपी ने उपस्कर जीपी को हटाया

बिल बनाने में अनियमितता की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित तत्काल प्रभाव से उपस्कर जीपी के पद पर अविनाश कुमार की तैनाती अरवल, निज संवाददाता। पुलिस केंद्र अरवल में पदस्थापित उपस्कर जीपी सुबोध कुमार के द्वारा अनियमितता बरतते हुए लाखों का बिल भुगतान के लिए बनाकर पुलिस अधीक्षक के पास प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा भुगतान से पहले बिल को प्रथम दृष्टाजांच की गयी जिसमें अनियमिता पाई गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी बिल को तत्काल प्रभाव से भुगतान पर रोक लगा दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने संबंधित उपस्कर जीपी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपस्कर जीपी के पद से हटा दिया गया और तत्काल प्रभाव से उपस्कर जीपी के पद पर अविनाश कुमार को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक मैगनू ने बताया कि पुलिस केंद्र के उपस्कर जीपी सुबोध कुमार के द्वारा अनियमिता बरतते हुए बढ़ाकर बिल बनाया गया था एवं भुगतान कराने की कोशिश की गई थी। जांच में पाया गया कि बिल बढ़ाकर बनाया गया है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बल की राशि भुगतान पर रोक लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपस्कर जीपी के द्वारा 35 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया था। जिसमें लाखों रुपया के बिल अधिक बनाया गया था। इसके कारण सभी बिल को भुगतान पर रोक लगा दिया गया। उपस्कर जीपी द्वारा प्रस्तुत सभी बिल जांच के घेरे में है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बिल के जांच करने के लिए मुख्यालय डीएसपी हरीश कुमार सिंहा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। उस कमेटी में पुलिस केंद्र अरवल के प्रचारी प्रवर मोहम्मद शाहनवाज इमाम एवं सार्जेंट प्रशांत कुमार भी शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित उपस्कर जीपी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा 35 लाख से अधिक के बिल को जांच के लिए दिया गया था जिसमें कुछ बिल सही पाया गया है जिसका भुगतान कराया गया है लेकिन कई बिल गलत भी पाया जा रहा है। जांच में कई बिल राशि बढ़ाकर बनाया गया है जांच के दौरान बिल बढ़कर निकासी कराने का मामला पाया गया है अन्य सभी बिल का जांच करना बाकी है पूरी तरह से सभी बिल को जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।