School Administration Takes Action Against Harassment by Delinquent Youth Outside Convent Schools छुट्टी के समय छात्र- छात्राओं से लड़के करते हैं अभद्रता, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSchool Administration Takes Action Against Harassment by Delinquent Youth Outside Convent Schools

छुट्टी के समय छात्र- छात्राओं से लड़के करते हैं अभद्रता

Shahjahnpur News - द रेनेसां एकेडमी के प्रधानाचार्य ने पुलिस से की शिकायतमारपीट करने तथा अभद्रता करने का आरोपप्रमुख कॉन्वेंट स्कूलों के बाहर झुंड बनाकर खड़े रहते हैं आवा

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टी के समय छात्र- छात्राओं से लड़के करते हैं अभद्रता

तिलहर,संवाददाता। कॉन्वेंट स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय आवारा लड़कों के द्वारा छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने तथा मारपीट के मामले आने पर स्कूल प्रशासन सख्त हुआ है। द रेनेसां एकेडमी के प्रधानाचार्य ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की।

बीते कई दिनों से नगर के प्रमुख कॉन्वेंट स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय आवारा लड़कों का झुंड जगह-जगह पर खड़े होकर छात्र-छात्राओं पर कमेंट पास करते हैं। कई बार बाहरी व्यक्तियों के द्वारा स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस को बताया भी गया लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ऐसा ही एक मामला द रेनेसां एकेडमी स्कूल की छुट्टी के दौरान आया जब बाहरी युवाओं ने स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट की तथा उनके रुपए भी छीनने का प्रयास किया।

प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव को लिखित शिकायत देते हुए स्कूलों की छुट्टी के दौरान पुलिस गश्त किए जाने की मांग की। छात्र-छात्राओं के परिजनों ने भी स्कूल के आगमन एवं छुट्टी के समय स्कूल के बाहर खड़े आवारा युवाओं पर कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बनाई गई है, कार्रवाई तत्काल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।