रामलीला मंचन में कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन
Saharanpur News - नकुड़ में श्री रामलीला महोत्सव के 12वें दिन लंका दहन, हनुमान माता सीता संवाद और रामेश्वर पूजा का शानदार मंचन हुआ। मुख्य अतिथि विष्णु महादेव पांडेय और आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर...

नकुड़। श्री रामलीला महोत्सव के 12वें दिन रामलीला मंचन में लंका दहन, हनुमान माता सीता संवाद और रामेश्वर पूजा का कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया। नीदरलैंड से पधारे मुख्य अतिथि विष्णु महादेव पांडेय व आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। बुधवार रात्रि मंचन में हनुमान जी समुद्र पार करके लंका पहुंचकर माता सीता को भगवान श्रीराम का संदेश सुनाते हैं औऱ भगवान श्रीराम की दी हुई अंगूठी दिखाते हैं। माता सीता की आज्ञा लेकर हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका के रक्षको को मारने व सोने की लंका में आग लगा देने का कलाकारो ने शानदार अभिनय किया। पालिका चेयरमैन शिवकुमार कुमार गुप्ता, केके शर्मा, सरस गोयल, गौरव मिश्रा, अक्षय गोयल, गौरव सिंघल, साहिल सिंघल, प्रशांत गोयल, अमित वर्मा, रविंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।