प्रबंध समिति चुनाव में पांच प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस
Bagpat News - - अब 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंप्रबंध समिति चुनाव में पांच प्रत्याशियों ने लिए नाम वापसप्रबंध समिति चुनाव में पांच प्रत्याशियों ने लिए नाम वापसप

दिगम्बर जैन गल्र्स हाईस्कूल की प्रबंध समिति के चुनाव में गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। कुल पाँच उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।
चुनाव अधिकारी सुशील चौधरी के निर्देशन में इस चुनाव की गतिविधयां अंजाम दी जा रही है। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। चुनाव अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन वापस लेने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चार सदस्य पद के उम्मीदवार व एक सहायक प्रबंधक पद प्रत्याशी इनमे शामिल थे। जिन 5 उम्मीदवार के नाम वापस हुए, उनमें आलोक जैन (सहायक प्रबंधक पद), सुशील कुमार जैन, विपुल जैन, सतीश जैन व दिनेश जैन ने सदस्य पद से शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।