आरोपी की पत्नी की जगह अन्य महिला की गिरफ्तारी का आरोप
Ayodhya News - अयोध्या में दलित युवती के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने आरोपी की पत्नी की जगह खुद को जबरदस्ती चालान किया है। मामला उच्च न्यायालय में जाने की...

अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र निवासी दलित युवती को अगवा कर दुष्कर्मं कर हत्या के चर्चित मामले में नया मोड़ आ गया है। वारदात में साक्ष्य मिटाने के आरोप में लगभग ढाई माह से जेल में बंद एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस पर, आरोपी की पत्नी की जगह खुद का जबरदस्ती चालान करने का आरोप लगाया है। मामला जिला अदालत से अब उच्च न्यायालय में ले जाने की तैयारी है। वहीं पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है और जेल में बंद महिला को ही असली आरोपी बताया है। गौरतलब है कि अपने घर से भागवत के समापन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने गई अयोध्या कोतवाली के सरदार पटेल वार्ड क्षेत्र निवासी एक युवती की अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। शव को सुनसान इलाके स्थित झाड़-झंखाड़ के बीच फेंक दिया गया था। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई इस वारदात को लेकर जमकर सियासत हुई थी। प्रकरण कई दिन सुर्ख़ियों में रहा था। जनपद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी सभा के पूर्व आनन-फानन में वारदात का खुलासा किया था। मामले में 3 फरवरी को शहनवां गांव निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ़ दुर्विजय सिंह उर्फ़ बाबा,हरिराम और विजय को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन इन तीनों का पुलिस ने वीडियो कन्फ्रंसिंग के माध्यम से पेशी करवाया था। मामले के विवेचक सीओ अयोध्या ने वारदात में संलिप्तता के कारण गांव के ही अभिषेक सिंह उर्फ़ लाले का चालान कर दिया। वहीं दूसरी ओर वारदात में साक्ष्य मिटाने के आरोप में दिग्विजय सिंह की पत्नी सावित्री सिंह का 6 फरवरी को चालान किया था। तब से महिला न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।