District Mission Manager Reviews Self-Help Groups and Provides Guidelines in Chhibramau समूह गठन और लक्ष्य को लेकर की समीक्षा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDistrict Mission Manager Reviews Self-Help Groups and Provides Guidelines in Chhibramau

समूह गठन और लक्ष्य को लेकर की समीक्षा

Kannauj News - छिबरामऊ में जिला मिशन प्रबंधक ने ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा की। उन्होंने बीएमएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समूह गठन, बैंक खातों तथा जीरोपॉवर्टी पर चर्चा की। 42...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 18 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
समूह गठन और लक्ष्य को लेकर की समीक्षा

छिबरामऊ, संवाददाता। जिला मिशन प्रबंधक द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूहों को लेकर समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) को कई बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला मिशन प्रबंधक शिवबिहारी ने ब्लॉक मिशन प्रबंध कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान बीएमएम कविता अल्पुरिया, रोली व कंप्यूटर आपरेटर भंवर सिंह की मौजूदगी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन, समूह के बैंक खातों, बीआरपी चयन और एसएचजी व बीओ प्रोफाइल अपदेशन के साथ जीरोपॉवर्टी को लेकर चर्चा करते हुए बिंदुवार कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विकास खंड में लगभघ 42 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिसमें समूह गठन का काम कराया जाना है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आईसीआरपी के संचालन हेतु ब्लॉक मिशन प्रबंधक द्वारा सहमति जताई गई। बताया गया कि 338 समूह के सापेक्ष लगभग 147 बैंक खाते खोले जा चुके हैं। जिनकी लोकोश एप्प पर फीड जाने हेतु अवशेष हैं। इस दौरान एडीओ आईएसबी अनिल कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।