Bride Calls Off Wedding After Groom s Threatening Behavior During Reception शराब के नशे में धुत दुल्हे ने दुल्हन को दी धमकी, बैरंग लौटी बारात, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBride Calls Off Wedding After Groom s Threatening Behavior During Reception

शराब के नशे में धुत दुल्हे ने दुल्हन को दी धमकी, बैरंग लौटी बारात

Chandauli News - सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर से पीथापुर गांव में आई थी बारात सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर से पीथापुर गांव में आई थी बारातसकलडीहा कोतवाली क

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 18 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
शराब के नशे में धुत दुल्हे ने दुल्हन को दी धमकी, बैरंग लौटी बारात

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में बुधवार की रात बलारपुर गांव से बारात आई थी। बारात पहुंचने के बाद द्वारपूजा के समय डीजे पर बारातियों के साथ दूल्हा और उसके दोस्त डांस कर रहे थे। आरोप है कि दुल्हे के पिता ने भी शराब पी रखी थी। इसी बीच डांस करने के लेकर घराती और बराती में जमकर मारपीट हो गई। मामला शांत होने के बाद जयमाल के समय दुल्हे ने दुल्हन को धमकी दी कि शादी के बाद मारपीट का हिसाब किया जाएगा। इसके बाद दुल्हन ने पूरी बात परिजनों को बताई और बिना शादी के बारात वापस हो गई। डीजे पर डांस करने के दौरान जमकर लात घूंसे चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी किसी ने 112 नम्बर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद जैसे ही दूल्हा जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचा तो उसने दूल्हन से शादी के बाद घर पहुंचने पर मारने पीटने की बात करने लगा। जिससे दूल्हन ने पूरी बात अपने पिता को बताई। पिता ने शादी से इंकार करते हुए बारात को वापस लौटा दिया। इस बावत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर चैकी इंचार्ज को भेजा गया था। किसी के पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।