Ganga Cleanliness Campaign Awareness Rally in Banka District नगर क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGanga Cleanliness Campaign Awareness Rally in Banka District

नगर क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

पेज चार की लीडपेज चार की लीड बांका। एक संवाददाता गुरूवार को गंगा स्वच्छता अभियान के तहत आज बांका जिले के नगर परिषद, बांका, नगर पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 18 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
नगर क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

बांका। एक संवाददाता गुरूवार को गंगा स्वच्छता अभियान के तहत आज बांका जिले के नगर परिषद, बांका, नगर पंचायत अमरपुर एवं बौसी में विशेष जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं गंगा नदी की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से निकाली गई। रैली के दौरान स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण व जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। रैली में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अमरपुर एवं बौसी के कार्यपालक पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में प्रतिदिन की तरह सफाई कार्य भी संचालित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता टीमों ने चौक-चौराहों, सड़क किनारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों की साफ-सफाई की। मौके पर नप अध्यक्ष विनिता प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन सहित वार्ड पार्षद व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।