रैयाचक गांव में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मिनी टंकी लगाने की मांग की
फुल्लीडुमर (बांका), निज निज प्रतिनिधि फुल्लीडुमर (बांका), निज निज प्रतिनिधि प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत रैयाचक गांव में गर्मी का मौसम शुरू होते ही

फुल्लीडुमर (बांका), निज निज प्रतिनिधि प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत रैयाचक गांव में गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीणों के बीच पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। गांव में लगे सिर्फ एक सरकारी चापाकल पूरे ग्रामीण का एकमात्र सहारा है। कुएं का पानी पीने लायक नहीं रह गया है। वार्ड संख्या-3 के दूर तक्कीपुर गांव के नलजल से रैयाचक गांव में पानी आना मुश्किल है। गांव में समुचित पेजल के अभाव में ग्रामीणों को पीने के पानी की परेशानी हो रही है। ग्रामीण रामचंद्र ठाकुर, फूलो देवी, जितिया देवी, महेंद्र राय, रामवृक्ष राय, महेश राय, मदन राय, पूरन राय, प्रदीप राय, सुभल राय, जितनी देवी, मंजू देवी, पारो देवी, दुलारी देवी, रामबतिया देवी आदि ने बताया कि रैयाचक गांव में नल जल की मिनी टंकी लग जाने से ग्रामीणों के पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। कैथा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में अवगत कराया गया था। जहां जलापूर्ति के लिए मिनी टंकी लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी शशि कुमार सिंह ने बताया कि सिर्फ कैथा के रैयाचक टोला ही नहीं बल्कि प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों के चिह्नित टोले में नलजल योजना की स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया में है। जल्द ही प्रखंड के सभी पंचायतों के छह दर्जन गांव-टोले में नलजल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।