कोर्ट ने युवती को प्रेमी संग भेजा, परिवार का पुलिस पर हमला
Bijnor News - चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर में प्रेमी के घर पर युवती पक्ष के हमले के बाद पुलिस पर पथराव हुआ। इस हमले में एक दरोगा और तीन सिपाही समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने 23 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ...

कोर्ट के आदेश पर एक युवती को प्रेमी के साथ भेजने से नाराज युवती पक्ष के लोगों ने बुधवार रात चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर में प्रेमी के घर हमला बोल दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस पर थी पथराव कर दिया, जिसमें एक दरोगा, तीन सिपाही समेत आठ लोग घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने 23 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, गांव में तनाव की स्थिति के चलते पीएसी तैनात कर दी गई। गुरुवार को पूरे दिन गांव की गलियों में सन्नटा पसरा रहा और आरोपी पक्ष समेत कई अन्य ग्रामीण गांव से कहीं बाहर चले गए।
थाना चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर निवासी शिवानी पुत्री सुभाष सिंह का गांव निवासी हर्षवर्धन पुत्र दुष्यंत कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पूर्व शिवानी व हर्षवर्धन घर से फरार हो गए थे। शिवानी के पिता सुभाष ने हर्षवर्धन के खिलाफ अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद करते हुए बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां शिवानी ने स्वंय को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी हर्षवर्धन के साथ रहने की इच्छा जताई।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिवानी को हर्षवर्धन को सौंप दिया था, जिससे नाराज शिवानी के परिजनों ने बुधवार रात गांव में पंचायत बुलाई और प्रेमी युगल को गांव में न घुसने देने की ऐलान किया। इसके बाद कुछ देर बाद ही शिवानी पक्ष के लोगों ने हर्षवर्धन के घर पर हमला बोल दिया और हर्षवर्धन के परिजनों से जमकर अभद्रता की। हर्षवर्धन के परिजनों की सूचना पर पांडव नगर पुलिस चौकी के दरोगा यशवीर सिंह, सिपाही श्यामवीर सिंह, विजय कुमार व अमित कुमार को लेकर तुरंत गांव पहुंचे। आरोप है कि पुलिस के समझाने के बावजूद हमलावरों ने एक न सुनी और उल्टा पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इसमें सिपाही श्यामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दरोगा यशवीर सिंह, विजय कुमार व अमित कुमार भी चोटिल हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा यशवीर सिंह की सूचना पर सीओ चांदपुर भरत सोनकर व थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर भारी पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी में भर्ती कराया।
23 नामजद, 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
पुलिस पर हमले के मामले में बुधवार रात ही दरोगा यशवीर सिंह की तहरीर पर चांदपुर थाने में 23 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पांच हमलावरों हरदीप सिंह, रोबिन, शिवकुमार, अर्जुन व अनिल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश में दिबशें जारी हैं।
गांव में तनाव देखते हुए पीएसी तैनात
बुधवार देरशाम हुए बवाल के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, किसी भी प्रकार की कोताही न बरतते हुए उच्चाधिकियों ने गांव में पुलिस में पीएसी बल तैनात कर दिया है।
गांव में पसरा रहा सन्नाटा
युवक पक्ष के घर और पुलिस पर हमले के बाद पुलिस कार्रवाई के डर से अधिकांश गांव वाले अपने घरों पर ताले लगाकर फरार हो गए। गुरुवार को पूरा दिन गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। बेजुबान जानवर भूखे-प्यासे धूप में बंधे रहे, वहीं प्राइमरी विद्यालय में भी गिनती के बच्चे पहुंचे।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
दरोगा यशवीर सिंह ने 23 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें कुलदीप, मदन, कल्लू पुत्र श्यामलाल, अनुज, दीपू, अजय, बिल्ला, विशाल, कल्लू पुत्र देवेंद्र, नेत्रपाल, पदम, नवनीत, कदम, हरदीप सिंह, रोबिन, शिवकुमार, सुभाष, अर्जुन, अनिल, सोमवती, अंगूरी, सत्तो शामिल है। इसके अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि अन्य की तलाश में दिबशें दी जा रही हैं।
चौकी पुलिस सर्तकता बरतती तो न बढ़ता विवाद
बुधवार रात जब आठ बजे गांव में जब पंचायत चल रही थी तो कुछ जिम्मेदार लोगों ने माहौल भांपते हुए चौकी पुलिस को सूचना दे दी थी। बावजूद इसके पांडव नगर चौकी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उधर, अचानक ही भीड़ ने प्रेमी हर्षवर्धन के घर पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि लोगों ने इस बात की सूचना भी जल्द ही पुलिस को दे दी थी अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। कुल मिलाकर थाना पुलिस की हीलाहवाली भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। पहले पहुंचकर जहां पुलिस मामले को संभाल सकती थी, वहीं बाद में खुद को हमले से बचाती नजर आई।
---
वर्जन..
सुजातपुर खादर में लड़की के मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस से अभद्रता की गई और हमला कर दिया गया। इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए, मौके से पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। - विनय कुमार सिंह, एएसपी देहात।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।