बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीएओ से मिले किसान
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पिछले दिनों क्षेत्र में आई आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पिछले दिनों क्षेत्र में आई आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को फसल सहायता योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बीएओ से मिला। पैक्स अध्यक्ष एवं किसान श्रीनारायण शर्मा सलिल, रामबालक शर्मा, प्रगतिशील किसान प्रियव्रत शर्मा आदि ने बताया कि पिछले 12 एवं 13 अप्रैल को आई आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल, आम एवं अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ। विभागीय अधिकारी किसानों के हित की अनदेखी कर इस नुकसान को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि इस बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों को खून के आंसू रोने को विवश कर दिया है। किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं, इस नुकसान से अब कर्ज लौटाना भी मुश्किल हो रहा है। इस आपदा से गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है तथा आम फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि कई पंचायतों में नुकसान की रिपोर्ट शून्य बताई गई है जो किसानों के साथ ज्यादती है। किसानों से बीएओ से मिल कर किसान सहायता योजना का लाभ दिलाने की मांग की। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार पाठक ने कहा कि फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए 31 अप्रैल तक आवेदन दिया जा सकता है। वह खुद पंचायतों में घूम-घूम कर फसल नुकसान का जायजा ले रहे हैं। इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस मौके पर प्रशिक्षु बीएओ जिज्ञासा, अनिल शर्मा, संजीव शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।