वाद-विवाद प्रतियोगिता में अरुणिमा अव्वल
Hapur News - एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती उत्सव मनाया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण विषय पर हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कु. अरुणिमा प्रथम,...

एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, एक्टिविटी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती उत्सव के रुप में मनाई जा रही है। चौथे दिन सामाजिक सशक्तिकरण विषयाधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजिका प्रो.करुणा गुप्ता ने डा.भीमराव अंबेडकर के सामाजिक सशक्तिकरण से संबंधित विचारों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ.नीशू यादव ने छात्राओं को पक्ष एवं विपक्ष में अपने मत रखने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो.वसुधा एवं डॉ.रुचि त्यागी ने अपना निर्णय देते हुए कु.अरुणिमा को प्रथम, राधिका को द्वितीय और शिफा को तृतीय विजेता घोषित किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा ने विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। प्रो.अरुणा शर्मा, प्रो.संगीता अग्रवाल, प्रो.पूनम भारद्वाज, प्रो.मनीला रोहतगी, प्रो.सरोजिनी, डॉ.मीनू कश्यप, डॉ.अलका सिंह, अलीशा, सोनिया, डॉ.नीशू यादव का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।