Tragic Motorcycle Collision Claims Life of Teacher in Kasba दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शिक्षक की मौत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Motorcycle Collision Claims Life of Teacher in Kasba

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शिक्षक की मौत

-झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला था शिक्षक कसबा, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर परिषद के स्टेशन रोड पर दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 18 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शिक्षक की मौत

कसबा, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर परिषद के स्टेशन रोड पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिसका इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। बाइक सवार मृतक शिक्षक की पहचान श्रीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगा भवन खोखा के बीपीएससी शिक्षक शहादत अंसारी के रूप में की गई है। मृतक झारखंड के गोड्डा जिले का निवासी बताया जा रहा है। मृतक शिक्षक कसबा के तीनपनियां मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार की सुबह शिक्षक मो. शहादत अंसारी अपने बाइक से कसबा से श्रीनगर जा रहे थे कि इसी बीच स्टेशन मार्ग के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद शिक्षक समुदाय में काफी ग़म का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।