Police Arrest Man for Threatening Farmers with Air Gun Over Soil Mining Dispute महोबा में किसानों के खेत से जबरन निकल रहे वाहन, एयरगन से धमकाया, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsPolice Arrest Man for Threatening Farmers with Air Gun Over Soil Mining Dispute

महोबा में किसानों के खेत से जबरन निकल रहे वाहन, एयरगन से धमकाया

Mohoba News - कबरई में किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी निकालने और विरोध करने पर जानमाल की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपित से एयर गन बरामद की और मिट्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 18 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
महोबा में किसानों के खेत से जबरन निकल रहे वाहन, एयरगन से धमकाया

कबरई, संवाददाता। किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी के ट्रक निकलने और विरोध करने पर एयर गन दिखाकर जानमाल की धमकी देने के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर एअर गन को बरामद करते हुए मिट्टी के खनन में लगे वाहनों को सीज कर केस दर्ज कर दिया है। कस्बा के लक्ष्मीनगर वार्ड निवासी चुन्नी लाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा किसानों की खेतों से मिट्टी खरीदकर जबरन खेतों से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रक निकालकर खेतों को खराब करने का काम किया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार को खेत से निकल रहे ट्रकों का विरोध किया तो ठेकेदार के समर्थन में हूटर लगी कार में सवार कुछ लोग आए और असलहा दिखाकर जानमाल की धमकी देने लगे।

एअर गन के साथ आरोपित को पकड़ा

किसान के खेत से जबरन ट्रक निकालने और गन के साथ जानमाल की धमकी देने का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में गन लेकर जा रहा युवक धमकी दे रहा है जबकि मिट्टी लेकर जा रहे ट्रक भी किसान के खेत में खड़े दिख रहे है। आपका अपना हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित के पास से एअर गन बरामद करते हुए ट्रक सीज कर आरोपित बघवा निवासी उमेश यादव और विधायक यादव के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। सीओ सिटी दीपक दुबे का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए वाहनों को सीज कर दिया है। युवक के कब्जे से एअर गन बरामद की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।