ठीक होने के बाद भी शूरू नही हो पाई खून जांच मशीन, जिला अस्पताल में अर्थिंग न होने से खराब हो रही मशीन
Shamli News - जिला अस्पताल में खून की जांच करने वाली मशीन दस दिन से खराब है, जिससे मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इंजीनियर ने बताया कि मशीन ठीक हो गई है लेकिन अर्थिंग की कमी के कारण इसे चलाया नहीं जा...

जिला अस्पताल में दस दिन बाद भी शूरू नही हो पाई खून की जांच। जांच मशीन बंद होने से मरीज मरीजों हो रही परेशानियां। हालाकि बुधवार को इंजीनियर ने जिला अस्पताल पहुच मशीन को ठीक करने के बाद मशीन के खराब होने का कारण जिला अस्पताल में अर्थिगं की कमी बताई है। करीब दस दिन पहले मंगलवार को जिला अस्पताल में खून जांच करने की ऑटो लाइजर मशीन अचानक खराब हो गई थी जिससे मरीजो की खून जांच होनी बंद होनी बंद हो गई थी। जिस कारण मरीजों के हृदय, फेफडे, व दिल संबन्धि रोगों की जांच बंद हो गई थी। जिस कारण मरीजों परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने कम्पनी के इंजीनियर को बुलवाया। वही बुधवार को मशीन ठीक करने आए इंजीनियर ने मशीन ठीक करने के बाद बताया की मशीन तो ठीक हो गई है लेकिन जिला अस्पताल में अर्थिग न होने की वजह से मशीन को अर्थिग नही मिल रहा है। ऐसे में यदि मशीन को चलाया जाएगा। तो मशीन फिर से खराब होने की आशंका है। जिस कारण मशीन ठीक होने के बाद भी खून जांच करने की मशीन नही चलाई जा पा रही है। जिस कारण मरीजों को अपनी जांच निजी लैब पर करा इलाज कराना पड रहा है। जिससे मरीजों को आर्थिक हानि होने के साथ साथ अधिक समय भी बरबाद करना पड रहा है।
कोट
इंजीनियर ने मशीन खराब होने का कारण जिला अस्पताल में अर्थिग न होना बताया है जबकि पूरे अस्पताल में अर्थिग की व्यवस्था कराई गई है। शनिवार को अन्य इंजीनियर को बुला मशीन शूरू कराई जाएगी। यदि अर्थिग की कमी है तो उसे भी दरूस्त कराया जाएगा।
सीएमएस - डा. किशोर आहुजा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।