विधानसभा अध्यक्ष से मिले मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत संयोजक राज केजरीवाल
चित्र परिचय:20: विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो से मिलते झारखंड मारवाड़ी युवा मंच के राजकेजरीवाल व अन्य। विधानसभा अध्यक्ष से मिले मारवाड़ी युवा मंच झ

मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के नवनिर्वाचित राजनैतिक चेतना संयोजक राज केजरीवाल ने बुधवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात बोकारो प्रवास के दौरान हुई, जिसमें मंच की वर्तमान गतिविधियों, सामाजिक योगदान और भविष्य की योजनाओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई। राज केजरीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंच झारखंड के विभिन्न जिलों में युवाओं को जोड़ने, सामाजिक जागरूकता फैलाने तथा सेवा कार्यों में भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी महीनों में मंच की ओर से वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर और महिला सशक्तिकरण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।