आग से बचाव के लिए लिए मॉक ड्रील का आयोजन
आग से बचाव के लिए लिए मॉक ड्रील का आयोजनआग से बचाव के लिए लिए मॉक ड्रील का आयोजनआग से बचाव के लिए लिए मॉक ड्रील का आयोजन

बोकारो, प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत गुरूवार को आईओसीएल में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न तरह के आगजनी में आग से बचाव को लेकर जानकारी दी गयी। जिले में 14 से 20 तक मनाया जा रहा है। ओझा ने कहा कि मॉक ड्रील के दौरान जागरूकता के लिए पंपलेट व पोस्टर का भी वितरण किया जा रहा है। साथ ही आग से पीड़ित के लिए सहयोग राशि भी संग्रहित किया जा रहा है। आइओसीएल के अलावा जैनामोड़ स्थित नर्सिंग स्कूल में मॉक ड्रील का आयोजन कर आग से बचाव की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।