हादसे के बाद कार चालक को घर पहुंच पीटा
Varanasi News - सारनाथ में बुधवार रात एक सड़क दुर्घटना में रसोइया तीजा देवी की मौत हो गई। परिजनों ने रात में रास्ता जाम किया और आरोपी चालक की पिटाई की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया, जो शाहजहांपुर में सीनियर ऑडिटर...

सारनाथ, संवाददाता। सथवां में बुधवार रात सड़क हादसे में रसोइयां तीजा देवी की मौत हो गई थी। नाराज परिजनों ने रात में ही रास्ता जाम किया था। पुलिस ने किसी तरह मनाया। इस बीच रात करीब डेढ़ बजे आरोपी कार चालक के घर परिजन पहुंचे और उसकी पिटाई भी कर दी।
जाम समाप्त होते ही बुधवार रात डेढ़ बजे सीसीटीवी फुटेज के चरिये चालक की पहचान कर उसके घर पर पहुंचे और जमकर पिटाई कर दी। गुरुवार सुबह मृतका के परिजन एवं स्थानीय लोग सारनाथ थाने पर पहुंचे तथा चालक की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी गोइठहां निवासी जगदीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह शाहजहांपुर में कोआपरेटिव पंचायत में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात है। पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।