Anganwadi Workers Protest Over Defective Mobile Phones Affecting FRS THR Distribution मोबाइल फोन में खराबी को लेकर सेविकाओं ने खड़े किए हाथ, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAnganwadi Workers Protest Over Defective Mobile Phones Affecting FRS THR Distribution

मोबाइल फोन में खराबी को लेकर सेविकाओं ने खड़े किए हाथ

ग्वालपाड़ा में सेविकाओं ने खराब मोबाइल फोन के कारण एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण में समस्या का सामना करते हुए परियोजना कार्यालय में फोन जमा करने का निर्णय लिया। विभाग द्वारा पुराने फोन की मरम्मत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 18 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन में खराबी को लेकर सेविकाओं ने खड़े किए हाथ

मोबाइल फोन में खराबी को लेकर सेविकाओं ने खड़े किए हाथ विभाग द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया मोबाइल फोन हो चुका है खराब

मोबाइल खराब रहने से एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण नामुमकिन

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।

एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण के लिए सख्ती से खिन्न सेविकाओं ने गुरुवार को परियोजना कार्यालय में मोबाइल फोन जमा करने का निर्णय ले लिया। इस दौरान विभागीय आदेश का प्रतिकार करते हुए सीडीपीओ को एक आवेदन सौंप कर मोबाइल फोन जमा लेने का आग्रह किया। लेकिन सीडीपीओ ने फोन जमा लेने से इनकार कर दिया। मौके पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड ईकाई की अध्यक्ष नूतन कुमारी ने कहा कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक करने के नाम पर सेविकाओं को एंड्रॉयड फोन मुहैया कराया गया था। शुरू में कुछ दिनों तक फोन सही से काम किया। लेकिन चंद महीनों बाद ही उसमें तकनीकी खराबी आने लगी। विभाग द्वारा मुहैया कराया गया फोन वर्षों पूर्व खराब हो चुका है। अधिकारियों को पूर्व में ही इस बात की जानकारी देकर नया फोन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण के लिए उन पर दबाव डाला जा रहा है। विभाग के तुगलकी फरमान से सेविकाओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। जब तक नया फोन उपलब्ध कराने के साथ ही सेविकाओं को जरूरी प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है, तब तक एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सेविकाओं की परेशानियों को देखते हुए आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाए। चंपा देवी, गुड़िया कुमारी, सिरसा कुमारी सहित दर्जनों सेविका मौके पर मौजूद थे।

फोटो कैप्शन - कार्यालय में फोन जमा करने जाती सेविका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।