Young Man Seeks Help From SSP Office Claims Wife Threatens His Life After Marriage साहब! बीवी मरवा देगी, मुझे बचा लो, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYoung Man Seeks Help From SSP Office Claims Wife Threatens His Life After Marriage

साहब! बीवी मरवा देगी, मुझे बचा लो

Meerut News - मेरठ के एक युवक ने एसएसपी ऑफिस में अपनी जान का खतरा बताते हुए अधिकारियों से मदद मांगी। उसकी शादी 16 अक्तूबर 2023 को हुई थी, लेकिन पत्नी का व्यवहार बदल गया। युवक का आरोप है कि पत्नी के मायकेवालों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
साहब! बीवी मरवा देगी, मुझे बचा लो

मेरठ। साहब! मुझे बचा लो। मेरी बीवी मुझे मरवा देगी। गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे हस्तिनापुर के एक गांव के युवक ने अफसरों से रोते हुए यह गुहार लगाई। अफसरों ने युवक को शांत कराया और मदद का भरोसा दिलाते हुए वापस भेज दिया। युवक का कहना है कि उसे अपने जीवन साथी से ही जान का खतरा है। हस्तिनापुर के एक गांव से आए युवक ने बताया कि 16 अक्तूबर 2023 को उसकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इंचौली निवासी युवती से हुई थी। छह माह तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। छोटी-छोटी बात पर नाराज होने लगी। घर में उसके मायकेवालों का हस्तक्षेप बढ़ने लगा। वह लोग भी धमकाने लगे। युवक का आरोप है कि करीब छह माह पहले उसने पत्नी को समय से नमाज पढ़ने के लिए टोका तो वह भड़क गई। उसकी गैर मौजूदगी में सामान लेकर मायके चली गई। वहीं उसने बेटी को जन्म दिया। 23 फरवरी को वह कुछ लोगों को लेकर पत्नी को लेने पहुंचा तो ससुराल वालों ने घर में बंद कर बुरी तरह पीटा। उसने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। तभी से उसकी पत्नी उसे मरवाने की धमकी दे रही है। डर के कारण वह टेंपो भी नहीं चला रहा है। उसे अपनी जान का खतरा है। सीओ संतोष कुमार ने पीड़ित को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। उन्होंने हस्तिनापुर एसएचओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।