हापुड़ अड्डा चौराहे से हटेगा पुलिस बूथ, खुलेगा रास्ता
Meerut News - मेरठ में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का चौराहों की व्यवस्था सुधारने का प्लान असरदायक साबित हो रहा है। अफसर हापुड़ अड्डा और भूमिया पुल चौराहों पर जाम की समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं। पुलिस बूथ की स्थिति...

मेरठ। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का चौराहों को लेकर बनाया गया प्लान असरदार दिख रहा है। अफसर दो दिन से अपने गोद लिए चौराहों की खामियां ढूंढ रहे हैं। जल्द सुझाव तैयार कर एसएसपी को सौंपेंगे ताकि व्यवस्था बन सके। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र पिछले दो दिनों से हापुड़ अड्डा चौराहे पर जाम की वास्तविक वजह तलाश रहे हैं। उनका मुख्य फोकस हापुड़ रोड और भूमिया पुल रोड है। उन्होंने बताया हापुड़ अड्डा चौराहे पर पुलिस बूथ गलत जगह रखा है। उसे हटवाकर जगह बनाई जाएगी, ताकि सड़क चौड़ी हो और बायीं ओर से वाहन निकल सकें। कुछ खंभे चिह्नित किए हैं जो बाधा बने हैं। इसके लिए नगर निगम समेत संबंधित विभागों को पत्र लिखा है। भूमिया पुल भी जाममुक्त हो सकता है। इसके लिए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। वह अपनी रिपोर्ट सुझाव के साथ तैयार कर रहे हैं और जल्द एसएसपी को सौंपेंगे। वहीं, सीओ कैंट संतोष कुमार भी छीपी टैंक चौराहे की व्यवस्था परख रहे हैं। उनका कहना है सड़क निर्माण से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से बात करने की योजना बनाई है, ताकि रास्ता ज्यादा से ज्यादा अतिक्रमण मुक्त रहे।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार भी लगातार तीसरे दिन तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने देखा जेब्रा क्रॉसिंग मिट चुकी है। इनको तैयार कराया जाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।