मुंबई टीम का सदर दाल मंडी में विरोध, हंगामा
Meerut News - मेरठ में एक नामचीन कंपनी के कॉस्मेटिक सामान की डुप्लीकेसी की जांच के लिए मुंबई की टीम पहुंची। व्यापारियों के विरोध के चलते पुलिस को टीम को वापस बुलाना पड़ा। व्यापारियों ने कहा कि बिना उचित आदेश के सभी...

मेरठ। नामचीन कंपनी के कॉस्मेटिक सामान की डुप्लीकेसी की शिकायत पर छानबीन करने पहुंची मुंबई की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस बैकफुट पर आ गई और टीम को लेकर लौट गई। फिलहाल टीम ने यहां डेरा डाला हुआ है। एसएचओ सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुंबई की एक चार सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से मिली। टीम का नेतृत्व आकाश मुखर्जी और एस.आदिल हुसैन नाम के शख्स संयुक्त रूप से कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह कॉस्मेटिक सहित कई तरह का सामान तैयार करने वाली मुंबई की नामचीन कंपनी में एडीशनल स्पेशल रिसीवर के रूप में कार्यरत हैं। कुछ समय पहले सूचना मिली कि मेरठ के सदर दाल मंडी इलाके में कंपनी का नकली सामान बिक रहा है। टीम ने काम किया और मुंबई हाईकोर्ट से छानबीन के आदेश प्राप्त कर लिए। उन्होंने आदेश दिखाया और सहयोग की अपील की। एसपी सिटी ने टीम को सदर बाजार थाने भेज दिया। यहां के पुलिसकर्मी जैसे ही टीम को लेकर सदर दाल मंडी पहुंचे, वहां भीड़ जुट गई। टीम ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया और सभी दुकानें चेक करने की बात कही। इस पर व्यापारियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रतिष्ठान की चेकिंग से जुड़ा वह आदेश लाएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर वह इस आदेश को आधार बनाकर पूरे बाजार को चेक करना चाहते हैं तो वह होने नहीं देंगे। देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। एसएचओ ने एसपी सिटी को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद एसपी सिटी भी व्यापारियों का समर्थन करते दिखाई दिए। उन्होंने वापस आने के आदेश दे दिए। पुलिस टीम को लेकर वापस लौट आई। फिलहाल टीम यहीं रुकी है।
इनका कहना है...
एक टीम मुंबई हाईकोर्ट का आदेश लेकर मिली थी, जिसमें वह डुप्लीकेसी की शिकायत कर रही थी। उनके साथ पुलिस को बाजार में भेजा गया तो वह हर दुकान चेक करने की बात कहने लगी। विरोध देख टीम को वापस बुला लिया गया।
- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।