बीआईएस मानक आधारित उत्पाद को बढ़ावा देगा आईआईटी
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू में बीआईएस स्टार्टअप्स मीट का आयोजन हुआ। इसमें नवाचार और मानकीकरण के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने मानकीकरण प्रक्रिया, डिजिटल समाधान और स्टार्टअप्स...

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) स्टार्टअप्स मीट का आयोजन हुआ। इसमें नवाचार और मानकीकरण के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञों ने आईआईटी में बीआईएस आधारित उत्पाद को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। इसको तैयार करने के मानक और आने वाली चुनौतियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई।
बीआईएस-स्टार्टअप्स मीट में विशेषज्ञों ने छात्रों को इससे जुड़े़ स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी। बीआईएस-स्टार्टअप्स कनेक्ट के उप महानिदेशक (अंतरराष्ट्रीय संबंध) चंदन बहल ने सहयोग के अवसरों और मानकों की उपयोगिता पर चर्चा की। ई-निदेशक बीआईएस नेहा यादव ने मानकीकरण प्रक्रिया और डिजिटल समाधान की जानकारी दी। बीआईएस चेयर प्रो. आरएस सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मानकीकरण में सहयोग को सुदृढ़ करना और स्टार्टअप्स को गुणवत्ता, वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के दौरान दो नए स्टार्टअप्स करने वाले युवा प्रदीप शर्मा (एफएडी) और मैचा अरुण कुमार (ईईडी) ने अपने नवाचार प्रस्तुत किये। इस दौरान प्रो. पीवी राजीव, प्रो. राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।