फेसबुक पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, युवक पर मुकदमा दर्ज
Sambhal News - धनारी थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में संजय कृष्णवंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष रितिक राजपूत ने पुलिस को तहरीर दी थी।...

धनारी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष रितिक राजपूत, निवासी ग्राम गुमसानी, थाना असमोली ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सुनवर गांव निवासी संजय कृष्णवंशी द्वारा फेसबुक पर लगातार करणी सेना और एक विशेष समाज को निशाना बनाकर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट की जा रही हैं। साथ ही, उक्त युवक द्वारा फेसबुक पोस्ट पर गंदी गालियों के साथ रितिक राजपूत और अन्य लोगों को टैग करते हुए जान से मारने की धमकियाँ भी दी गई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी संजय कृष्णवंशी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि साइबर साक्ष्यों की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।